Jhanshi News: स्कूल की रसोइया के घर चूल्हा तक जलने में आ रही दिक्कत। 6 माह से नहीं मिला मानदेय, 4 हज़ार रसोइया पकाती हैं भोजन।
नवरात्रि, दशहरा के बाद अब दीपावली पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है। पर, बेसिक विद्यालयों में बच्चों को खाना पकाने वाली रसोइया के घर का चूल्हा तक जलने में समस्या पैदा हो गयी है। इस शैक्षणिक सत्र में अभी तक मानदेय नहीं आया है। इससे जनपद के 4 हज़ार रसोइयों के परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
10 महीने का मिलता है मानदेय
बेसिक स्कूल में भोजन पकाने वाली रसोइया को 10 माह का मानदेय मिलता है। उन्हें दो माह की ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय नहीं दिया जाता । समग्र शिक्षा अभियान से केन्द्र व राज्य सरकार मानदेय व अन्य शैक्षणिक कार्यों में खर्च होने वाली धनराशि का अंशदान देते हैं। रसोइयों को पिछले शैक्षणिक सत्र के अप्रैल तथा इस शैक्षणिक सत्र में जुलाई, अगस्त व सितम्बर का मानदेय नहीं मिला है।
6 महीने से कर रहे इंतजार
इस तरह रसोइया 4 माह का मानदेय पाने के लिए लगातार छह माह से प्रतीक्षा कर रहे हैं। जनपद में 4 हज़ार रसोइया हैं, जो प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन पकाने का काम कर रही है। त्योहार का दौर शुरू हो गया है। रसोइया के मानदेय को जारी करने के लिए कागजी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है।