Breaking News

देवरिया कांड: परिवार की एक ही मांग-मिले फांसी, 77 लोगों पर FIR, छावनी बना गांव

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को 6 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई, इनमें पांच एक ही परिवार के थे. यह घटना रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमीन की विवाद में कहासुनी हुई थी, जहां एक पक्ष से उसी गांव के पूर्व प्रधान प्रेम यादव और दूसरे पक्ष से सत्य प्रकाश दुबे थे. वही इस घटना को लेकर 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

सोमवार की सुबह सत्यप्रकाश दुबे के घर पर प्रेम यादव गए थे, जहां उनके पहुंचते ही उनकी सत्य प्रकाश दुबे से बहस होने लगी. इस कहासुनी के बाद प्रेम यादव की हत्या कर दी गई. जब इसकी जानकारी उनके परिवार और अभयपुरा गांव के लोगों को हुई तो 50 की संख्या में सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंच गए. उसके बाद हमलवारों ने सत्यप्रकाश की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसके बाद धारेदार हथियार से उनको जान से मार दिया.

हमलावरों ने इनकी एक नही सुनी
इस मारपीट की डर से परिवार के अन्य सदस्य घर में ही छुपे थे. हमलावारों ने घर में छिपे सत्य प्रकाश की पत्नी किरण, बेटी सलोनी, नंदनी, बेटा गांधी इनको भी मौत के घाट उतार दिया. सभी अपनी जान की भीख हमलवारों से मांगते रहे, लेकिन उन हमलावरों ने इनकी एक नही सुनी और परिवार के एक-एक सदस्यों को मार दिया. इस घटना में दुबे परिवार का एक बेटा अनमोल भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

10 वर्षों से 6 बीघा जमीन का विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि सत्य प्रकाश दुबे और प्रेम यादव के बीच पिछले 10 वर्षों से 6 बीघा जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर इन लोगों में अक्सर कहासुनी होती थी. सत्य प्रकाश दुबे के भाई ज्ञान दुबे ने अपनी जमीन प्रेम यादव को लिख दी थी. इसी जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से कहासुनी चली आ रही थी. घटना को लेकर पूरे गांव में पुलिस बल तैनात है.

गांव में दहशत का माहौल
इस घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गांव में पुलिस तैनात है. इस घटना को लेकर कल दोपहर संजय प्रसाद गृह सचिव और स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी घटनास्थल पर आए हुए थे.

कथा वाचने के लिए बलिया गया-देवेश दुबे
मृतक सत्य प्रकाश दुबे के पुत्र देवेश दुबे ने कहा है कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. आज मेरे भाई का जन्मदिन था.मैं कथा वाचने के लिए बलिया गया था. वहीं,पुलिस ने मृतक प्रेम यादव का जिला मुख्यालय के कुर्ना नाले पर अंतिम संस्कार करवाया है. वहीं,अन्य पांच लोगों का रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवा पुल पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *