आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक के हर ओर चर्चे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह काफी प्रिटी दिख रही थीं। वहीं अब उनसे मिलते-जुलते गेटअप में कंगना रनौत की तस्वीर वायरल हो रही है। कंगना की तुलनाआलिया भट्ट के ब्राइडल लुक से की जा रही है। लोगों का कहना है कि सब्यसाची ने आलिया को कंगना का कॉपीकैट बना दिया। वैसे सब्यासाची की दुलहनों के लुक्स कहीं न कहीं मैच जरूर करते हैं। इस बात के चर्चे अक्सर होते हैं। कंगना की जिस तस्वीर का जिक्र किया जा रहा है वह भी सब्यासाची की है। उन्होंने अपने भाई अक्षत के रिसेप्शन में पहनी थी।
कंगना ने दिया था हिमाचली टच
आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरलड होने के बाद लोग उनका लुक कंगना रनौत की एक पुरानी तस्वीर से मिला रहे हैं। यह तस्वीर कंगना के भाई अक्षत के रिसेप्शन की है। कंगना ने सब्यासाची का आउटफिट पहना था। आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में सब्यासाची की साड़ी पहनी थी। दोनों साड़ियों में कोई खास फर्क नहीं है. हालांकि ब्लाउज के डिजाइन जरूर अलग हैं। कंगना के ब्लाउज का नेक हाई है और गले में जोकर स्टाइल जूलरी है। आलिया के ब्लाउज का नेक थोड़ा डीप है। साथ ही ब्लाउज के डिजाइन पर गौर करें तो इस पर बटरफ्लाइज बनी हैं। आउटफिट का कलर और एंब्रॉयड्री एकदम सेम है। कंगना ने हिमाचक की टोपी और शॉल ले रखा है, जो कि हिमाचल का पारंपरिक परिधान है। यह उन्हें उनके पेरेंट्स ने गिफ्ट किया था।
वैसे हर लड़की की चाहत होती है कि वह अपनी शादी पर सबसे अलग दिखे। अब आलिया इस तुलना से थोड़ी नाराज हो सकती हैं और क्या पता उन्होंने सोच-समझकर ही यह आउटफिट चुना हो। वैसे आलिया की साड़ी पर कस्टमाइजेशन भी था।