अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किसानों ने धनीपुर मंडी का गेट बंद कर ट्रैक्टर साथ लाकर किया प्रदर्शन। किसान नेताओं ने कहा सरकार हमारा दिल्ली जाने का रास्ता बंद करेगी तो हम सरकार के रास्ते बंद करेंगे। जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगों को पूरा करें। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात। किसानो की मांग है सरकार जल्द MSP की गारंटी दे।
किसान नेता शशिकांत ने बताया है कि संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आहान पर किसान, मजदूर, महिला आंदोलन पर उतरे हुए हैं, इसी क्रम में आज हमने धनीपुर मंडी के मुख्य द्वार को अमरूद किया है, राष्ट्रीय व्यापी ऐलान था किसान सड़कों पर निकले रोड पर निकले हैं, हम लोग धनीपुर मंडी गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं, शाम तक धरना हमारा इसी तरीके से लगातार चलेगा, इसके अलावा राजा महेंद्र प्रताप पार्क में भी हमारे लोग धरना देंगे, हम लोग मांग करते हैं MSP की गारंटी दें, पंजाब में जो हमारे किसान लड़ रहे हैं उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं हम उसकी निंदा करते हैं, सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम सभी तैयार हैं, दिल्ली दूर नहीं है किसान भी हमारे साथ में हैं, देश का किसान साथ में है, आज पूरे देश में 20 करोड़ किसान और मजदूर सड़कों पर उतरे हैं, आज सभी संगठनों ने बैंड का आवाहन किया है, LIC पर हम विरोध करेंगे, बैंकों में हम विरोध करेंगे,रेलवे क्वार्टर पर विरोध करेंगे,जहां भी होगा वहां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, हम लोग ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, महिलाएं भी हमारे साथ हैं, मंडी के गेट को आज हमने बंद किया है, सरकार हमारा दिल्ली जाने का रास्ता बंद करेगी तो हम सरकार के रास्ते बंद करेंगे, यह हमारी सरकार के लिए खुली चेतावनी हैं।