Breaking News

किसान की बेटी बनी IAS, गरीब पिता का बढ़ाया मान

SUCCESS STORY: जीवन में कई अभावों के बावजूद एक किसान की बेटी IAS अफसर बन गई। हम बात कर रहे हैं IAS हिमानी मीणा की। इन्होंने अपनी कठोर मेहनत से अपने पिता का सपना साकार किया।

IAS हिमानी मीणा यूपी के ग्रेटर नोएडा के सिरसा माचीपुर गांव की रहने वाली हैं। उनका एक IAS अफसर बनने का सफर काफी कठिनाइयों से भरा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से उनका ये सफर और चुनौतीपूर्ण था।

IAS हिमानी मीणा के पिता इंद्रजीत एक किसान हैं। पहले वह किसानी और ड्राइविंग दोनों कमा करते थे। बाद में उन्होंने किसानी पर ही अपना सारा ध्यान केंद्रित कर दिया। वहीं, हिमानी की मां गृहिणी हैं।

IAS हिमानी मीणा ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव के ही एक स्कूल से पूरी की। बचपन से ही उनमें पढाई का काफी जज्बा था। यह जज्बा देखकर उनके पिता ने छठी कक्षा में उनका एडमिशन जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में करवा दिया था।

IAS हिमानी मीणा ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। वहां से बीए करने के बाद उन्होंने JNU से मास्टर्स किया था। यहीं पढ़ते हुए उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की।

साल 2020 की UPSC परीक्षा में 323वीं रैंक के साथ वह IAS अफसर बन गईं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *