कानपुर के किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी शिवम सिंह और बबलू यादव को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. साथ ही सभी फरार आरोपियों पर इनाम की राशि 50 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, किसान की बेटियों ने आरोपी बीजेपी नेता के घर पर सीएम योगी से बुलडोजर चलाने की मांग की है.
चकेरी गांव निवासी किसान बाबू सिंह ने बीते 9 सितबर को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने भाजपा नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक सुसाइड नोट लिखा था. इसके बाद बाबू सिंह की पत्नी की तहरीर पर भाजपा नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
शिवम सिंह और बबलू यादव के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी
इस मामले में कोर्ट ने शिवम सिंह और बबलू यादव के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया था. मुख्य आरोपी भाजपा प्रियरंजन आशु दिवाकर की याचिका भी हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. अब पुलिस आशु दिवाकर के खिलाफ भी कुर्की का आदेश लेने की तैयारी कर रही है.
जेसीपी से मिलने आया बाबू सिंह का परिवार काफी दुखी था. वहीं, किसान की बेटियों ने कहा कि सीएम योगी आशु दिवाकर के घर पर बुलडोज़र कब चलवाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा नेता की जगह उनके पिता आरोपी होते तो अब तक बुलडोज़र चल चुका होता. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी. किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, किसान बाबू सिंह की मौत के बाद उसका परिवार सदमे में है.