कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने अपना आंदोलन अब दो अक्टूबर तक जारी रखने का फैसला किया है। इससे एक दिन पहले यानि एक अक्टूबर को किसान देशव्यापी रेल आंदोलन करेंगे। बता दें कि पंजाब के अमृतसर में किसान अब भी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।
लुधियाना के गुरुद्वारा श्री आलमगीर साहिब में 13 किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि एकत्र हुए। इस दौरान एक मत होकर फैसला लिया गया कि कानून को रद्द करवाने के लिए एक अक्तूबर से रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस बीच, पांच दिन से अमृतसर व फिरोजपुर में ट्रैक पर जमे किसानों ने अपने आंदोलन को 2 अक्तूबर तक बढ़ाने का एलान किया है।
बता दें कि कृषि बिल के लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास होने के बाद किसानों का रेल रोको आंदोलन 24 सितंबर को शुरू हुआ था। पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में किसानों का मानना है कि इस कानून से खरीद का पूरा काम कंपनियों के हवाले हो जायेगा और एमएसपी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी।