Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया..ये हादसा दो मालगाड़ियों के आमने-सामने की टक्कर के वजह से हुआ हैं…हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गए..घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हैं…घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया हैं…जहां उनका इलाज चल रहा हैं…
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में एक ही ट्रैक पर आईं दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर..राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल #trainaccident #trainnews #UPNews #fatehpur @RailwaySeva @RailMinIndia pic.twitter.com/CKK9pPUFFL
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) February 4, 2025
आपको बता दे,कि इस हादसे के कारण रेलवे ट्रेनों के आने-जाने का मार्ग बाधित हुआ हैं…सूत्रों के अनुसार दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं थी..जिससे उनकी सीधी टक्कर हो गई..इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालकों को गंभीर चोटें भी आईं हैं…घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं..जहां उनका इलाज अभी भी जारी हैं…इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया हैं..
कई ट्रेनों को रोका गया हैं…और ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया हैं…