Breaking News

पिता ने भी छोड़ दिया राजा भैया का साथ! बहू भानवी सिंह के संग कोर्ट पहुंचे राजा उदय प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले में मंगलवार को दिल्ली साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली की साकेत कोर्ट की फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह भानवी सिंह के साथ कोर्ट पहुंचे. इस मौजूदगी से सवाल उठ रहे है की महल से बहार आई इस लड़ाई में क्या राजा उदय प्रताप सिंह ने भी बेटे (राजा भैया ) का साथ छोड़ दिया है ?

फैमिली कोर्ट की जज सुनाली गुप्ता की कोर्ट में सुनवाई के दौरान भानवी देवी के वकील ने कैमरा प्रोसीडिंग्स की मांग की, ताकि मामले में मीडिया ट्रायल से बचा जा सके. इसके साथ-साथ भानवी सिंह ने कोर्ट में मेंटनेंस को लेकर एक अर्जी दायर की है. हालांकि राजा भैया के वकील ने कहा कि भानवी सिंह खुद ही मीडिया के सामने आकर बयान दे रही हैं.

राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे, हालांकि राजा भैया के वकील ने पिता का बयान अभी रिकॉर्ड पर लेने से इंकार किया है. कोर्ट ने राजा भैया के वकील को जवाब दाखिल करने को कहा.

अब 3 नवंबर को होगी सुनवाई

आपको बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के 4 बच्चे हैं. दोनों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है और दोनों अलग-अलग रहते हैं. राजा भैया की ओर से साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की गई है.

1995 में हुई थी दोनों की शादी

बता दें कि कुंडा के युवराज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की शादी 1995 में बस्ती राजघराने की बेटी भानवी सिंह के साथ हुई थी. शादी दोनों परिवारों की मर्जी से हुई थी और कई साल तक दोनों साथ भी रहे. इस बीच में दो बेटे और दो बेटियों का जन्म भी हुआ, लेकिन पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच मतभेद देखने को मिलने लगे थे. यह मतभेद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मामला तलाक तक पहुंच गया है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *