Breaking News

लोन नहीं चुकाने पर घर सील कर रहे थे, रिकवरी एजेंट को देख तीसरी मंजिल से लटक गए बाप-बेटी

Loan Recovery : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीब घटनाक्रम सामने आया है. यहां होम लोन की किश्तें नहीं चुकाने पर बैंक के एजेंट एक मकान को सील करने पहुंचे थे. इतने में देखा कि मकान मालिक और उसकी बेटी मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर रस्सी से लटक गए. उनकी हालत देखकर रिकवरी एजेंटों के भी हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद बड़ी मुश्किल से दोनों पिता पुत्री को नीचे उतारा गया.

पुलिस ने बैंक के रिकवरी एजेंटों को फिलहाल वापस लौटा दिया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब ढाई घंटे तक चला. इस दौरान ग्रामीणों की भी भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने बताया कि मामला मेरठ के लोहिया नगर का है. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक खलील से पूछताछ की जा रही है. अब तक की पूछताछ में उसने बताया कि सात साल पहले उसने बैंक से 8 लाख रुपये का लोन लिया था.

खलील का कहना है कि इस अवधि में उसने लोन की सारी किश्तें चुका दी है. वहीं, बैंक के रिकवरी एजेंटों ने बताया कि लोन लेने के बाद खलील ने कोई किश्त जमा नहीं की. ऐसे में लोन और उसपर ब्याज की राशि बढ़ते बढ़ते 34 लाख रुपये हो गई है. बैंक की ओर से इस राशि की रिकवरी के लिए खलील को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन, खलील ने नोटिस रिसीव नहीं किया. मजबूरी में बैंक को उसका घर सील करने का आदेश देना पड़ा है.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के लिए तरह तरह के कमेंट और लाइक शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में खलील के पड़ोसी उसे बचाने के लिए तरह तरह के प्रयत्न करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि घर सील करने आए बैंक के एजेंटों को फिलहाल वापस लौटा दिया गया है. वहीं, मामले में सच्चाई की पड़ताल के लिए पुलिस ने अपने तरीके से जांच करा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *