Breaking News

सड़क पर ससुर-बहू के बीच WWE जैसी फाइट, उठाया और पटका; Video वायरल

कानपुर में मकान के लिए ससुर और बहू के बीच सरेराह लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मामला नौबस्ता इलाके का है।

मारपीट में बहु ने ससुर को जमीन पर पटका
वायरल वीडियो में ससुर और बहु सड़क पर सरेआम लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों में WWE जैसी फाइट शुरू होती है। सड़क पर ससुर और बहु की हाथापाई देख लोगों की भीड़ जुट जाती है। थोड़ी देर की मारपीट के बाद बहु ससुर को उठा कर सड़क पर पटक देती है और ससुर जमीन पर पड़े नजर आते हैं।

पति के मौत के बाद अलग रहने लगी बहु
दरअसल, नौबस्ता इलाके में रहने वाली रश्मि शुक्ला के पति वैभव शुक्ला का दो साल पहले निधन हो गया था। पति के गुजर जाने के बाद अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए वह एक स्कूल में टीचर की नौकरी करती हैं। इसी वजह से वह सास और बच्चों को लेकर दूसरे घर में रहने लगीं। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, SHO नौबस्ता जगदीश पांडे ने बताया कि बहु को पुश्तैनी मकान में हिस्सा चाहिए। वहीं, ससुर मकान तोड़वाकर फ्लैट बनवाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *