झारखंड के लोहरदगा जिले में एक शख्स द्वारा शराब के नशे में अपने ही बेटे की जान लेने का सामने आया है। वही जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के किस्कोरू-पेशरार थानांतर्गत चंदलगी डिपा टोली ग्राम में कथित रूप से शराब के नशे में धुत बनया उरांव ने अपने ही 21 साल के बेटे कृष्णा उरांव की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता और बेटे में शराब के नशे में अक्सर लड़ाई होती रहती थी।
वही पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लोहरदगा के किस्कोरू-पेशरार थाना क्षेत्र के चंदलगी डिपा टोली ग्राम में बीती रात बनया उरांव ने शराब के नशे में अपने बेटे कृष्णा उरांव की टांगी (कुल्हाड़ी) से वार कर कथित रूप से हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि बेटे की हत्या को अंजाम देने के बाद बनया घर से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को बुधवार दोपहर गांव वालों से इस घटना की जानकारी से मिली जिसके बाद पुलिस कृष्णा उरांव का शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई जबकि उसके कथित हत्यारे पिता की तलाश में छापेमारी जारी है।
पुलिस ने बताया कि यह हत्याकांड पारिवारिक विवाद का परिणाम है क्योंकि गांव वालों ने तथा परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि बाप-बेटे दोनों ही शराबी थे और अक्सर शराब पीकर आपस में विवाद किया करते थे। किस्कोरू-पेशरार थाने के प्रभारी हरिऔध करमाली ने बताया कि कुछ दिनों पहले शराब पीकर कृष्णा उरांव ने अपनी बहन एवं मां के साथ मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से शराब पीकर बाप-बेटे में झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के बारे में घर वाले कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं लिहाजा पुलिस मामला दर्ज कर इसकी विस्तृत जांच कर रही है।