Breaking News

up father and son pakistan

UP में देशद्रोह पर उतरे बाप और बेटे, पुलिस ने पहुंचाया जेल

सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अब इसी बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भगतपुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जानकारी जब पुलिस को लगी तो भगतपुर पहुंची।

भगतपुरा पुलिस ने घर के मालिक कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों में बताया जा रहा है कि, रईस ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया और इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने वहां पहुंचकर पहले छत पर लगे झंडे की फोटो ली और वीडियो भी बनाया। इसके बाद दोनों आरोपियों मकान मालिक रईस और रईस के बेटे सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया।

दोनों बाप और बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के बाद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वीडियो वायरल हुई तो पुलिस के आला अफसरों ने इस पर तुरंत जांच करने के आदेश दिए। मामले में भगतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और असलियत सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *