Kasganj UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों पर भले ही वर्दी में रील बनाने को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही हो, लेकिन फिर भी पुलिसकर्मियों पर रील बनाने की नशा कम नहीं हो रही है। ऐसा ही ताजा मामला कासगंज से सामने आया है।
कासगंज में एक महिला सिपाही ने वर्दी पहनकर रील बनाई। सिपाही द्वारा बनाई गई रील जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने रील बनाने वाली महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
महिला सिपाही द्वारा बनाई गई कई रील्स को एक्स पर शेयर करते हुए लोगों द्वारा कासगंज पुलिस से शिकायत की गई। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि महिला सिपाही द्वारा वर्दी में रील बनाया जाता है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया जाता है।
शिकायतकर्ता द्वारा सिपाही के कई वीडियो भी एक्स पर शेयर किए गए। इसमें ‘तेरी मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई…’ गाने पर बनाई गई रील सर्वाधिक वायरल हुई। शिकायत करने वाले ने यह भी बाताया कि महिला सिपाही का नाम आरती सोलंकी है। सिपाही का पीएओ नंबर भी शेयर किया गया।
मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। कासगंज पुलिस द्वारा एक्स पर लिखा गया है कि “प्रकरण में वीडियो की जांच सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई, कि जनपद के थाना सहावर पर नियुक्त महिला आरक्षी आरती सोंलकी द्वारा किये गये, उक्त कृत्य का तत्काल संज्ञान लेते हुये इनको निलम्बित कर दिया गया है साथ ही विभागीय कार्यवाही भी संस्थित की गयी है।”
बता दे कि यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी आगरा की महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा द्वारा भी वर्दी में बनाई गई रील भी साल 2021 में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। मामले में प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उसके बाद प्रियंका की लोकप्रियता बढ़ने लगी तो उसने खुद ही त्यागपत्र दे दिया था।
अभी कुछ दिन पहले प्रियंका मिश्रा को एहसास हुआ कि उसने गलती की हैं उसके लिए उसने दोबारा नौकरी पाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया था कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने और जीवन यापन होने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थना पत्र के बाद उसने धोखे से तैनाती पा लिया लेकिन पुनः पकड़े जाने पर उसकी नौकरी निरस्त कर दी गई। उसके साथ ही एक क्लर्क को भी निलंबित कर दिया गया।