Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में कल सुबह से धरने पर बैठी डायल 112 की महिला कर्मचारी, नहीं हो रही सुनवाई। राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता पहुंचे मिलने।
डायल 112 की महिलाओ से मिलने पहुंची महिला सपा नेता पूजा शुक्ला, आउटसोर्स महिलाओ से मिलकर सुनी उनकी समस्या। डायल 112 को महिलाओ का आरोप पुलिस ने की उनकी पिटाई।
महिला कर्मचारियों ने उठाई मांग
पूरे प्रदेश में किसी भी आपदा के दौरान जब लोग अपने फोन से सहायता के लिए 112 डायल करते है तो उनकी काल सुनकर महिला कर्मचारी मदद के लिए यूपी पुलिस को बताती है, जिसके बाद ही पुलिस की सहायता पीड़ित को मिलती है, लेकिन सोमवार को वही कर्मचारी खुद अपनी समस्याओं से जूझती नजर आयी। इन कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाए और साथ जॉब ऑफर लेटर , पूरी सैलरी इन हैंड दी जाए। तथा टारगेट का प्रेशर न दिया जाए। इस मांग को लेकर 112 मुख्यालय पर कार्य करने वाली महिलाओं और युवतियों ने काम बंद कर दिया और मुख्यालय के गेट पर सुबह दस बजे से धरना शुरू कर दिया।
सुबह से लेकर शाम तक नहीं आया कोई
धरने के दौरान इन लोगों से शाम तक कोई बात करने ही नहीं आया, तो ये लोग वहां से सुल्तानपुर रोड जाम करने के लिए चल दी, जिससे पुलिस के हाथ पाँव फूल गए और मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन फानन में रस्सी लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोका। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने इन लोगों से बात कर समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई बात नहीं बनी। तब उन्होंने एडीजी से मुलाकात कर अपनी बात रखने को कहा लेकिन इस पर भी कोई बीच का कर्मी अंदर जाने को तैयार नहीं हुआ । जब इन अधिकारियों से बात नहीं बनी तो काल टेकर्स युवतियों ने धरना जारी रखा।