Breaking News

चाय पीते-पीते लड़ाई…चेहरे-गले पर चोट के निशान, महिला वकील के पोस्टमार्टम से खुला मौत का राज

सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेनू सिन्हा की मौत मामले में आरोपी पति नोएडा पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं, पुलिस ने रेनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेनू सिन्हा की मौत की वजह दम घुटना बताया गया है. साथ ही रेणू के चेहरे और गले पर चोट के निशान भी मिले हैं.

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि रविवार सुबह 9 बजे करीब चाय पीते वक्त पति-पत्नी का झगड़ा हुआ था. इस दौराम मारपीट भी हुई थी. मारपीट के दौरान रेनू सिन्हा गिर गई थीं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम की यह रिपोर्ट प्रारंभिक है. पुलिस को डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है. पुलिस ने बताया कि अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है.

रेनू की बहन ने पुलिस को सूचना दी थी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला तो यह बात सामने आई कि रविवार सुबह से पकड़े जाने तक नितिन सिन्हा घर से बाहर नहीं गया था. पुलिस नितिन के कॉल रिकार्डिंग की भी जांच कर रही है. रेनू की बहन के मुताबिक, उन्हें इस घटना के बारे में दो दिन बाद पता चला. वह अपनी बहन को पिछले दो दिनों से लगातार कॉल कर रही थीं, लेकिन फोन कोई भी उठा नहीं रहा था. इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई.

स्टोर रूम में छिपा था रेनू का पति
सूचना पर पुलिस नोएडा के सेक्टर 30 में D-40 कोठी पर पहुंची और घर की तलाशी ली. इसी दौरान पुलिस को एक बाथरूम में रेनू की लाश मिली. बाथरूम में चारों ओर खून बिखरा हुआ था. हालांकि, घर में काम करने वाली नौकरानी ने पुलिस को बताया था कि पति-पत्नी के बीच संबंध बेहतर नहीं थे. अक्सर दोनों को झगड़ा करते हुए देखा गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी मौत दो-तीन दिन पहले ही हो गई था. हालांकि, पत्नी की मौत के बात पति नितिन नाथ घर के स्टोर रूम में छिप गया था. रेनू सिन्हा की मौत मामले में प्रापर्टी का विवाद भी सामने आ रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *