रेव पार्टियों में सांप का जहर उपल्ब्ध कराने के आरोप में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एल्विश यादव के अलावा 6 अन्य लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि, ये पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे। छापेमारी में नौ सांपों को भी बचाया गया।
इस मामले में राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50, 51 और भारतीय दंड संहिता 1860 की धाार 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
IPC की धारा 120 बी की बात करें तो इसके तहत 6 महीने की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है। वहीं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामलों की बात करें तो इसमें 3 साल तक की सजा हो सकती है और 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा अलग एक ही आरोपी दूसरी बार भी ऐसा ही अपराध करेगा तो उसको सात साल तक की सजा और 25,000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
इन आरोपों पर एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है जिसमे उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंनं बकायदा अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस मामले में अपनी सफाई पेश की है।