लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण किया। युवती के पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर उसके गले में मंगलसूत्र पहनाकर मांग भर दी। इसके बाद भी कई दिन तक घर नहीं ले जाने पर युवती ने हजरतगंज थाना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
होटल में मिलने को था बुलाता, धोखे से किया रेप
नरही निवासी पीड़िता के मुताबिक नरही में एक दुकान पर काम करने वाले सीतापुर निवासी युवक से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और उसके कहने पर अकेले में मिलने लगे। एक दिन होटल ले गया, जहां धोखे से रेप किया।
विरोध पर शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। शादी न करने की बात कहने पर टाल जाता। पुलिस से शिकायत की धमकी देने पर चार दिसंबर 2023 को जियामऊ स्थित एक होटल ले गया। जहां मंगलसूत्र पहनाकर मांग भरी और जल्द शादी की बात कही।
उसके बाद फिर घर नहीं ले गया। दबाव बनाने पर 13 जनवरी फिर जियामऊ स्थित होटल बुलाया। जहां जल्द शादी का फिर दावा किया। विरोध पर रेप किया और धमकी देते हुए चला गया। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वही आरोपी यश की तलाश की जा रही है।