लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में आज सुबह बुधवार शीरमाल की दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। दमकल की तीन गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने 35 मिनट में आग पर काबू पाया। दुकान बंद होने के साथ तेल और घी भरा होने से आग तेजी से फैल गई थी।
शार्ट सर्किट से लगी आग
नक्खास चौकी के पास दुकान नंबर 183 न्यू मार्केट चावल वाली गली में मो. शेख खालिद की शीरमाल और कबाब की दुकान है। चौक फायर स्टेशन इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह यादव के मुताबिक बुधवार तड़के दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर स्टेशन चौक से तीन गाड़ियों से गए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दुकान शटर उठाने पर देखा गया कि अंदर रखा सामान जल रहा था। दुकान बंद होने और ज्वलनशील पदार्थ रखा होने से शुरू में आग बुझाने में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। प्रारंभिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है। आग से दुकान में नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है।