हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में रामलीला कार्यक्रम के दौरान गोली चल गयी। इस गोलीबारी में एक बच्चे के गोली लगी है। जिसे उरई मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव के पतरिया डेरा में बीती रात रामलीला का आयोजन था। जहां पूरा गांव पहुंचा हुआ था।
इसी दौरान कार सवार कुछ लोग मौके पर पहुंचे और फिल्मी अंदाज में फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान रामलीला देख रहे एक बच्चे को गोली लगी तो यहां अफरा तफरी मच गई। लोग घायल बच्चे को लेकर सरीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया की रामलीला के दौरान कुछ अज्ञात कार सवार द्वार गोली चलाई गई थी। जिसकी एक गोली 14 वर्षीय निर्वेंद्र राजपूत के लगी है। निर्वेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
जहां बच्चा खतरे से बाहर है। बच्चे के पिता जगमोहन राजपूत की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया है। अभियुक्त के संबंध में जानकारी की जा रही है।