Breaking News

firozabad

Firozabad News: अधिवक्ताओं की हुंकार से DM दफ्तर में हड़कंप, गेट पर जड़ा ताला तो सकपकाए ADM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता पिछले कई दिनों से प्रदर्शन पर उतरे हुए है। तहसील न्यायालय हो, जिला न्यायालय हो या उच्च न्यायालय, सब जगह अधिवक्ताओं ने काम ठप कर रखा है। लेकिन बुधवार को फिरोजाबाद जनपद में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन कुछ ज्यादा सुर्खियों में आ गया। सुर्खियों का कारण था फिरोजाबाद जिला अधिकारी कार्यालय के दोनों गेट पर लटका ताला। जिसे प्रशासन ने नहीं अधिवक्ताओं ने लटकाया था। जी हां प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और फिर अंदर जाकर जिला अधिकारी की गैरमौजुदगी में अपर जिला अधिकारी को सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

Firozabad News: तमंचा लेकर नाचता दिखा युवक, भारी पड़ी रंगबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीएम साहब भले गेट पर ताला लगाने की बता को टालने की कोशिश में थे। लेकिन बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जेपी यादव ने डीएम दफ्तर के गेट पर ताला लगाने के पीछे का कारण बता डाला। अधिवक्ता जेपी यादव ने बताया कि, ताला इस लिए डाला गया ताकि डीएम दफ्तर में असामाजिक तत्व न घुसे।

ड्यूटी पर जा रही 2 सगी बहनों की दबंगों ने पीटा, जान से मारने की धमकी, देखे VIDEO

बार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष का साफ कहना है कि, जब तक हापुड़ लाठीचार्ज के पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। लेकिन प्रदर्शन शांति पूर्वक होगा। लोकतांत्रिक तरीके से होगा। अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अशांति ना फाइल इसलिए जिलाधिकारी गेट पर ताला लगाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *