Breaking News

Firozabad: नेग लेकर लौट रहे किन्नरों पर ब्लेड और चाकू से हमला

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शादी समारोह से नेग लेकर लौट रहे किन्नरों पर ब्लेड और चाकू से हमला किया गया, जिसमें कई किन्नर घायल हो गए। पीड़ित ने किन्नरों के दूसरे गुट पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार, थाना टूंडला क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी बन्ना निवासी कजरी व पूजा पेशे से किन्नर हैं। वह एत्मादपुर क्षेत्र में कार्य करती हैं। शनिवार रात्रि वह एत्मादपुर शादी में से नेग लेकर ऑटो द्वारा टूंडला आ रही थीं। आरोप है कि तभी एफ एच मेडिकल कॉलेज के सामने ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया। वहां पर खड़े किन्नरों के दूसरे गुट के मुन्ना, दीपिका, किरन, नैना, जलवा, हसीन और ऑटो चालक समेत पांच अन्य लोगों ने उन पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया। जिसमें वह दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

घायल का आरोप- पहले भी दे चुके हैं जान से मारने की धमकी
घायलों ने एफ एच मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। आरोपी मुस्लिम वर्ग से हैं और हिंदुओं की शादी से नेग लेते हैं जबकि पहले भी उन्हें मना किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।