Breaking News

Firozabad : बेटी की शादी बनी पिता - पुत्र के लिए काल, ट्रक से भिड़त में दोनों की मौत

Firozabad : बेटी की शादी बनी पिता – पुत्र के लिए काल, ट्रक से भिड़त में दोनों की मौत

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा पुत्र घायल है। बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही पिता और पुत्र की मौत हो गई। खबर मिलने पर घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करके हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।

पूरी घटना रजावली थाना क्षेत्र के जालिमपुरा की है। यहां युवक चंद्रपाल अपने बेटे बबलू और राजकुमार के साथ बाइक पर निकले थे। वह शिकोहाबाद रिश्तेदार के घर बेटी की शादी के कार्ड देने जा रहे थे। तभी जालिमपुरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया चंद्रपाल व बबलू की मौत हो गई। वहीं राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया। खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बबूल के कांटे लगाकर फिरोजाबाद – जलेसर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ टूंडला, नारखी, रजावली और पचोखरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ग्रामीणों से बात करके जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक डीएम-एसपी नहीं आएंगे, तब तक जाम नहीं खोलेंगे। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर बैठी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार मार्च को चंद्रपाल की बेटी दान देवी की शादी है। लेकिन किसमत को कुछ और ही मंजूर था। घर पहुंचने से पहले ही पिता और भाई की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *