Breaking News

पहले की रेकी और फिर पूरा घर साफ, चोरों ने दिया लूट को अंजाम

उत्तर प्रदेश के हरदोई अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम नया खेड़ा मजरा बहुती में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। यह वारदात लालजीत शर्मा के घर में हुई, जहां चोरों ने नकदी और बहूमूल्य आभूषण चुरा लिए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

परिवार के अनुसार, घर में 60,000 रुपये की बिक्री से मिली रकम और 50,000 रुपये चाची द्वारा रखी गई निर्माण कार्य की राशि सुरक्षित रखी गई थी। इसके अलावा, 8,000 रुपये गेहूं बेचकर 14,500 रुपये इंजन की बिक्री से और 5,000 रुपये पेड़ व बाइक की बिक्री से बचे हुए थे। इन सभी को मिलाकर चोर करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी ले गए।

इसके अलावा, घर से बहुओं और सास के कीमती जेवरात भी गायब मिले। चोरी गए जेवरों में दो सोने के हार, एक मंगबेंदी, एक निश्वा, एक करधनी, दो जोड़ी गुलशन पत्ती, चामल, दो बहसर, सोने की एक जोड़ी हथाफूल, चांदी के दो जोड़ी झुमके शामिल हैं। साथ ही, सास की 200 ग्राम चांदी की पायल भी चोर ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने घर की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

गांव के लोगों में चोरी की इस घटना को लेकर आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *