Breaking News

रिश्तों में घुलेगी अपनेपन की मिठास, अपनाइएं कुछ बातें…

रिश्तों में जो मिठास होती है। वो कभी ना कभी कम होने लगती है। या यूं कहें किअक्‍सर लंबे समय तक के लिए बने रिश्‍तों में कभी कभी कुछ खालीपन सा आने लगता है। जिसकी कई वजह सकती हैं… वही कई बार यह महसूस होता है कि आपका पार्टनर  आपको पहले जैसा प्‍यार नहीं करता, तो कई बार उसके आपको समय न देने से यह महसूस होता है कि उसे अब आपकी परवाह नहीं रही। आपको इंतजार रहता है कि आपका पार्टनर आपकी तारीफ में चंद शब्‍द बोले।

लेकिन ऐसे में कभी कभी दो दिलों के बीच शक का साया भी मंडराने लगता है। ऐसे में जरूरी नहीं कि जो आप सोच रहे हैं वही सच हो। खुद में भी कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है, ताकि आप अपने रिश्‍तों को नए नजरिये से देखें, समझें. यहां हम बता रहे हैं आपको ऐसे ही कुछ टिप्‍स, जिनके जरिये आप फिर महसूस कर सकेंगे रिश्‍तों में वही ताजगी, अपनापन…

फूल दुनिया में मामूली कीमत का बेशकीमती तोहफा कहे जा सकते हैं. जहां ये दिलों को जोड़ते हैं, उनके जज्‍बात बयां करते हैं। इसी तरह खुश्‍बू भी रिश्‍तों को करीब लाने का अच्‍छा जरिया बन सकती है।

जिंदगी की भाग दौड़ में हम भूल ही जाते हैं कि हमें अपने लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए। इससे जहां खुद का ख्‍याल रखना आसान होता है, वहीं इसके लिए आप अपने पार्टनर को भी खास एहसास करा सकते हैं।

किसी के बोलने का अंदाज भी उसे आकर्षक बनाता है. आप भी अपने कम्युनिकेशन स्किल में और सुधार कर सकते हैं। इसके लिए अपनी आवाज में मिठास के साथ नरमी भी लाएं। कोई शिकायत भी करनी हो, तो आपका अंदाज बेहद अच्‍छा होना चाहिए।