Breaking News

Lucknow: मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी आग, जिंदा जला अकाउंटेंट, हुई मौत

Lucknow News: मच्छर की कवाईल ने ख़त्म कर दिया परिवार के मुखिया को,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जलकर मौत की बात आई सामने , पुलिस कर रही जांच।

कुछ ही घंटो में जल कर हुआ खाक, मिट गया एक पत्नी का सुहाग और अनाथ हुए बच्चे,जी हा आशियाना में मच्छर भगाने वाले क्वायल से घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर आस पास हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन घर में सो रहे मनीश जिनकी उम्र 47 साल थी उसकी जलकर मौत हो चुकी थी।

पत्नी से नहीं बनती थी, रहते थे अलग

मनीष श्रीवास्तव अपनी पत्नी से अलग रहता था। पड़ोसियों ने बतायाकि सात साल पहले ही पत्नी अपने मायके में रहती है। क्योकि दोनों लोगो में अक्सर झगड़े होते थे। कभी कभी मनीष अपनी पत्नी पर हाथ भी उठा देता था। वजह से वो छोड़ कर चली गई थी बाकी हमलोग नहीं जानते।
कमरे से धुँआ दिखा तो सभी डायल 112 पर फोन लगे।

ये था पूरा मामला, कमरे में मोमबत्ती भी जल रही थी

आशियाना सेक्टर-एच एलडीए कॉलोनी निवासी मनीष श्रीवास्तव (47) एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट थे। कुछ समय पहले उनका काम छूट गया था। वह नशे के आदी थे। साले आशीष के मुताबिक मनीष की पत्नी सुनीता दो बच्चों के साथ मायके थी। मां कुसुम बेटी के घर गई थी। हादसे के समय वह घर में अकेले थे। बुधवार देर शाम जीजा मनीष ने कमरे में मच्छर भगाने वाला क्वाइल जलाया था। लाइट न होने से कमरे में कैंडल भी जल रही थी। इस बीच नींद आ गई। क्वाइल से कमरे में आग लग गई। आग की लपट बिस्तर तक पहुंच गई। धुआं और लपटें देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों की सूचना पर आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची।

डॉक्टरों ने बताया मृत, पुलिस कर रही जांच

पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाकर गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि परिवार ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मनीष का पत्नी सुनीता से काफी समय से विवाद चल रहा था। बीचे सात साल से सुनीता मायके में रह रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जलकर मौत होने की पुष्टि हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *