मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर क्षेत्र स्थित जयप्रकाश सर्वोदय विद्यालय में बुधवार को दोपहर बाद फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई, जिसने प्रशासन और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी। विद्यालय में भोजन करने के बाद 28 छात्र-छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिन्हें तत्काल सीएचसी बेवर (में भर्ती कराया गया।
छात्रों में उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसे लक्षण तेजी से उभरे, जिसके बाद चिकित्सा स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालत गंभीर होने पर 6 छात्रों को मैनपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों ने छोले-भटूरे का सेवन किया था, जिसके बाद वे बीमार पड़े। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने अस्पताल और स्कूल का निरीक्षण किया। डीएम ने स्पष्ट किया कि पूरा मामला गंभीर है और खाद्य नमूनों की जांच कराई जा रही है।
DM ने कहा कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं, अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया।