Breaking News

यूपी में आई विदेशी दुल्हनिया, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी, फोटोज वायरल

यूपी में आई विदेशी दुल्हनिया, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी, फोटोज वायरल

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक ऐसी शादी हुई जो मीडिया की सुर्खियां बन गयी। इस कपल की शादी सुर्खियों में है क्योंकि, दुल्हन अमेरिका की है और दूल्हा हमीरपुर के भिलावा का है। दोनों ने कुछ दिन पहले ही हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं। कपल ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सोशल मीडिया पर शादी समारोह की फोटोज अब वायरल हो रही हैं।

दरअसल भिलावा के नारायन नगर निवासी सचिन शर्मा की अमेरिका में जॉब करते समय ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई थी। बाद में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया। उन्होंने अपने-अपने परिवार वालों से बात की। जब वो राजी हो गए तो शादी की डेट फिक्स हुई। बीते दिन दोनों ने हिंदू रिवाज से सात फेरे लिए। उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाई। सचिन और ओलिविया हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।

बता दें सचिन के पिता महेश शर्मा रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा सचिन शर्मा बीटेक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था। वहीं उसकी जॉब लग गई। जॉब के दौरान सचिन की ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। बात शादी की आई। सचिन ने अपने रीति-रिवाज से शादी के लिए ओलिविया को तैयार कर लिया।

आगे बताया ओलिविया दो दिन पहले अपनी मां के साथ हमीरपुर आई थी। ओलिविया मूलरूप से अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली हैं। उसके पिता नहीं है। ओलिविया सचिन से शादी करने को अपनी मां नैन-डो के साथ भारत आई है। वही शुक्रवार रात हुई इस अनोखी शादी की हमीरपुर के अलावा आसपास के जिलों में अब खूब चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *