Breaking News

Bihar elections : मंच पर अपने ही उम्मीदवार का नाम भूले तेजस्वी

बिहार में दूसरे चरण के 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। इस दौरान सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच शुक्रवार को समस्तीपुर जिले में आयोजित चुनावी सभा के दौरान मंच से राजद नेता तेजस्वी यादव अपने ही उम्मीदवार का गलत नाम ले बैठें, जिसके बाद सभा में पहुंची भीड़ ने उनको सही नाम बताया।

दरअसल, समस्तीपुर के विभूतिपुर में जब तेजस्वी यादव महागठबंधन के उम्मीदवार अजय कुमार के लिए वोट मांगने पहुंचे। तब तेजस्वी यादव ने मंच से बार-बार कहा कि आप अपना एक-एक वोट अमित कुमार के लिए दें।

इसे भी पढ़ें : शिक्षक नेता के भाई की मौत से हिला सुल्तानपुर प्रशासन..

तेजस्वी के इतना कहते ही भीड़ में से आवाज आई और सही नाम अजय कुमार है। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने भी भूलसुधार किया और अजय कुमार के लिए वोट मांगा। गौरतलब है कि विभूतिपुर से महागठबंधन के लिए उम्मीदवार अजय कुमार मैदान में हैं।

15 वर्षों से लोगों को ठग रहे नीतीश : तेजस्वी

इससे पहले महनार/पातेपुर (वैशाली) में सभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। किसी को रोजगार नहीं मिला, जो था वह भी छीन गया। पलायन बढ़ गया है और शिक्षा पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिसने 15 साल में लोगों को रोजगार नहीं दिया, अब वे क्या करेंगे।