Breaking News

पूर्व IPS की चिठ्ठी से बृजेश पाठक के विभाग में हड़कंप, 60 करोड़ घोटाले की गूंज CM योगी तक पहुंची

लखनऊ: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मेडिकल कॉलेजों में उपकरण और फर्नीचर की खरीद में भारी घोटाला का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है

मुख्यमंत्री को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें प्राप्त चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-3 के पत्र दिनांक 3 जनवरी 2024 के अनुसार 14 नए मेडिकल कॉलेज के लिए 82 उपकरण और फर्नीचर के खरीद हेतु 124.218 करोड रुपए की धनराशि दी गई.

इस खरीद में प्रत्येक आइटम का जो रेट निर्धारित किया गया, वह उसके बाजारू मूल्य से काफी अधिक है. जो आर्टिकुलेटेड स्केलेटन सेट अर्थात संपूर्ण मानव कंकाल 15 से 25 हजार में बताया गया, वह 45 लाख रुपए में खरीदा गया. इसी प्रकार 25 से 55 हजार का इमरजेंसी ट्रॉली 4 लाख में और 55-60 हजार का आईसीयू बेड 1.35 लाख में खरीदा गया. यहां तक कि 5,000 का लेक्चर टेबल 14,000 में और 3,000 का सिंगल बेड 20,000 में खरीदा गया.

अमिताभ ठाकुर ने इस खरीद में 60 से 70 करोड के घोटाले की बात कहते हुए इस खरीद सहित अपने शासनकाल में मेडिकल कॉलेज के उपकरणों के सभी खरीद की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *