Breaking News

हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा पूर्व मंत्री का बेटा

पूर्व कैनिबेट मंत्री व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अजहर की बारात बुधवार को मुहम्मदपुर के छांऊ गांव पहुंची। हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हे को देखने के लिए ग्रामीणों भीड़ जमा हो गई। शादी में राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने शिरकत की।

इसे भी पढ़ें : आज़मगढ़ :रात में ड्यूटी करने के बाद सिपाही ने लगायी फ़ासी

पूर्व बसपा नेता तौकीर आजमी उर्फ अच्छू की लड़की आफरीन की शादी बांदा निवासी पूर्व काबीना मंत्री व बसपा राष्ट्रीय महासचिव रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी के दूसरे पुत्र अजहर से तय हुई थी। दोपहर 2:40 बजे हेलीकाप्टर से अजहर व उसके ताऊ हकीमुद्दीन, अजहर के तीन भाई (अफजल,असफर,उमैर) व एक बहन सना पहुंचे। जबकि एआईसीसी मेंबर व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सुबह 11 बजे ही तकरीबन दो दर्जन बारातियों के साथ लखनऊ से सड़क मार्ग से पहुंच चुके थे। निकाह मुफ्ती लईक अहमद ने पढ़वाया। इसके बाद दोपहर बाद 3:40 बजे हेलीकाप्टर अजहर दुल्हन समेत अपने घर रवाना हो गए। बताया जाता है कि अजहर व्यवसायी है और दुल्हन ने अमेरिका की विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। इस अवसर पर मुंबई समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आसिम आजमी व समाजसेवी हाफिज इल्तिफ़ात वसीम , अफजल सिद्दीकी, डॉ. शरवत आलम , रेशाद, फैज, अफजल सिद्दीकी , अबू फैसल, आदि लोग मुख्य रूप से थे।