उत्तर प्रदेश के सुल्तानपर जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे़ दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए। घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा।जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिलाअस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के कमालपुर मजरे मीरापुर गांव का है। गुरूवार की सुबह मुनीर अहमद विपक्षी तुफैल अहमद की दीवार से सटाकर नींव खोद रहे थे। तुफैल अहमद ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया और मामला मारपीट पर आ गया दोनों पक्षों में लाठियां चली। दोनों पक्षों से मुनीर,रईस और तुफैल और तुफैल के भाई को चोटें आई। तु्फैल के भाई को गंभीर चोट होने से परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। मुनीर ने तुफैल अहमद,अब्दुल जब्बार सहित 10 लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। तुफैल अहमद ने मुनीर अहमद रईस अहमद और सैफ के विरुद्ध तहरीर दी है पुलिस दोनों पक्षों का मुकदमा लिख कर कार्यवाही में जुटी है।