Breaking News

ग्रेटर नोएडा में गैस लीक से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा में गैस लीक से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

नोएडा : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गैस लीक से एक ही परिवार के चार लोगों का दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई। दो दिन तक इसकी भनक किसी को भी नहीं लग पाई। लेकिन जब घर से बदबू आई तो मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर का मंजर देख सभी के होश उड़ गए। घर में चार लाश पड़ी हुई थीं. फिलहाल, सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस की मानें तो चारों लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।

मामला इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के तुस्याना गारगपुर इलाके का है। यहां रहने वाले पवन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को फोन किया। उन्होंने पुलिस को बताया कहा कि साहब मेरे यहां किराए पर चंद्रेश सिंह का परिवार रहता है। उनके कमरे से तेज बदबू आ रही है। हमें शक है कि यहां कुछ तो गड़बड़ है। पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई। परिवार में चंद्रेश और उसकी पत्नी के साथ-साथ उसका भाई और बहन चारों लोगों की मौत हो गई।

गैस पर रखे आलू बुरी तरह से जले

मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बार कमरे के बाहर दरवाजे के खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। फिर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर चार लोगों के शव पड़े हुए थे। शवों से ही तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तो देखा कि वहां गैस चूल्हे पर आलू रखे हुए हैं, जो कि बुरी तरह जल चुके थे। सिलेंडर भी खाली हो चुका है। गैस की बदबू भी वहां से आ रही थी। तब पुलिस ने आशंका जताई कि परिवार ने आलू उबलने के लिए चूल्हे पर रखे थे। इस दौरान गैस बंद हो गई और सिलेंडर लीक होने लगा। गैस लीक होने के कारण ही परिवार का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।

हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ के रहने वाले मृतक

डीसीपी सुनीति सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रेश पुत्र पप्पू सिंह, राजेश पुत्र पप्पू सिंह, निशा पत्नी चंद्रेश और बबली पुत्री पप्पू सिंह के रूप में हुई। ये सभी यूपी के हाथरस जिले के सराय सिकंद्राराऊ के रहने वाले थे। शवों को देख लग रहा है कि यह घटना दो दिन पुरानी है। शवों से बदबू आ रही थी। मृतकों में से एक परांठे की ठेली लगाता था जबकि दूसरा भाई जोमाटो में डिलिवरी ब्वॉय का काम करता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *