Fraud in CM Mass Marriage: गोरखपुर । जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी शुदा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने के लिए आवदेन कर दिया। उसकी नियत थी कि विवाह योजना में मिलने वाली धनराशि हड़प ली जाए। लेकिन, आनलाइन आवेदन को विभागीय अधिकारी ने जांच में पकड़ लिया। क्योंकि, उसकी फोटो पर देखने में उम्र काफी अधिक लग रही थी। उसके आवेदन को निरस्त करते हुए चेतावनी दी गई। इसके साथ ही सही प्रमाण पत्र अपलोड न करने वाले 5 और आवेदन निरस्त किए गए हैं। इन्हें दोबारा आवेदन करने का मौका मिल सकता है।
1367 ऑनलाइन आवेदन हुए
समाज कल्याण विभाग के पास सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने के लिए अब तक 1367 आनलाइन आवेदन आए हैं। 1296 आवेदनों की जांच के बाद इसके भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित ब्लाक, नगर निगम और नगर पंचायतों को भेजा गया है। जांच के दौरान विभाग को एक युवती का आनलाइन आवेदन संदिग्ध मिला।
फोटो से पकड़ी गई चोरी
आवेदन पत्र में लगी फोटो देखने से उसकी उम्र अधिक लग रही थी। बारीकी से जांच की गई तो उसने धनराशि पाने के लिए जो बैंक पासबुक अपलोड किया था, उसमें पिता नहीं पति का नाम लिखा था। इसके बाद विभागीय अधिकारी ने उसके आवेदन को निरस्त कर दिया।
मोबाइल फोन पर बात करने पर आवेदन करने वाली युवती अपने को अभी भी अविवाहित ही बता रही है। इसके अलावा 5 अन्य लोगों ने आनलाइन आवेदन के समय सही कागजात अपलोड नहीं किया है। इसके चलते उनके आवेदन को अपूर्ण मानते हुए निरस्त किया गया है। आवेदक सही कागजात अपलोड करते हुए दोबारा आवेदन कर सकेंगे।