Breaking News

इंसानियत शर्मशार ! उधारी नहीं देने पर दोस्तों ने 10वीं के छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा

इंसानियत शर्मशार ! उधारी नहीं देने पर दोस्तों ने 10वीं के छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10वीं के छात्र को उसके साथियों ने 200 रुपये के विवाद में निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीट दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया।

बताया जा रहा है घटना 18 दिसंबर सोमवार की है। 16 वर्षीय छात्र अपने साथियों के साथ पार्क में बैठा था। इस बीच स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त एक युवक के साथ वहां आए और उसे जबरन उठा कर कार में बिठाया और वहां से चले गए। छात्र के साथी उसे कार में डालकर मऊरानीपुर रोड़ स्थित जंगल में ले गए। यहां पहले से 2 युवक मौजूद थे जिन्होंने शराब पी रखी थी। इसके बाद सभी ने मिलकर छात्र को कार से उतारा और निर्वस्त्र कर बेल्ट से पिटाई कर दी।

पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र रोते हुए उनसे माफ करने को कह रहा है। इसके बावजूद सभी मिलकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने छात्र के चार साथियों और युवक रम्मू सेन के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 500, 323 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस रम्मू समेत 3 युवकों से पूछ ताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *