Breaking News

G 20 summit

G 20 summit: राष्ट्राध्यक्षों को पीतल की कमलकृतियां देंगे PM मोदी, महोबा के आर्टिस्ट ने की तैयार

भारत की अध्यक्षता में जी20 समिट का 9-10 सितंबर को शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि ये सम्मेलन दिल्ली में किया जा रहा है। जिसके लिए कई वैश्विक नेताओं का भारत पहुंचना शुरू हो गया है। अलग अलग देशों से आने वाले मेहमानों के लिए खास स्वागत का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा आने वाले मेहमानों को देश के प्रधानमंत्री खास पीतल के पुष्पकमल भेंट करेंगे। लेकिन इन पीतल के पुष्पकमल की खास बात ये है कि, ये उत्तर प्रदेश के महोवा में कुलपहाड़ के मेटल आर्टिस्ट मनमोहन सोनी ने गढ़ी है। यूपी का महोबा जिला अपने हस्त शिल्पकला के लिए जाना जाता है।

9 सितंबर से दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को स्मृति चिन्ह के रूप में बुंदेलखंड के महोबा में निर्मित पीतल के पुष्प कमल भेंट किए ​जाएंगे। जिसको लेकर शिल्पकार इन दिनों कड़ी मेहनत कर आखिरी रूप देने में लगे हैं। यूपी हस्तशिल्प विकास एवं विपरण निगम ने मनमोहन सोनी की बनाई इस कलाकृति को 8 महीने पहले ही सेलेक्ट कर दिया था। मनमोहन सोनी को 50 कमलकृतियों को तैयार करने का आडर दिया गया था। जिसको शुक्रवार को भेज दिया गया है।

ये बुंदेलखंड को गौरवांवित होने का क्षण है जो जिले की पहचान को नया आयाम दे रहा है। मनमोहन सोनी कलाकृतियां गढ़ने में माहिर हैं, इसके लिए उनको कई बार सम्मानित भी किया गया है। मनमोहन सोनी और उनके परिवार पिछले 30 सालों से इस कलाकृति को बखूबी अंजाम दे रहा है। मेटल आर्टिस्ट मनमोहन बताते हैं कि, आज इस कलाकृति को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान मिलेगी, जिसको लेकर हम लोग बेहद खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *