जन्माष्टमी के बाद अब गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाला है। गणेश चतुर्थी की तारीख को लेकर भी संदेह की स्थिति बनी हुई है। 18 या 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि आपको बता दें कि, हिंदु कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
गणेशजी को सुख और समृद्धि देने वाला कहा जाता है। गणेशजी अपने भक्तों की सभी परेशानी को दूर करते हैं और उनके काम सफल करते है। यही कारण है कि वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, गणेशजी की मूर्ति घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, आम पीपल और नीम से बनी गणेश जी मूर्ति घर के अंदर जरूर रखनी चाहिए। साथ ही ध्यान रखें की घर के मुख्य द्वार पर गणेशजी की प्रतिमा जरूर स्थापित करनी चाहिए।
इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जब भी गणेशजी की मूर्ति हमेशा बैठी हुई मुद्रा में ही स्थापित करें। गणेशजी की प्रतिमा घर के दरवाजे के बाहर नहीं लगानी चाहिए। अगर आपको गणेशजी की प्रतिमा खड़ी हुई मुद्रा में लगानी है तो आप अपने कार्यस्थल या ऑफिस की डेस्क पर लगा सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेशजी की मूर्ति अलग-अलग रंगों में मिलती है। घर में तरक्की के लिए सिंदूरी रंग की मूर्ति लगानी चाहिए। तरक्की के लिए सफेद रंग की मूर्ति रखना भी काफी शुभ है। हालांकि, ध्यान रखें की आप इस तरह की मूर्ति घर के दरवाजे पर स्थापित न करें।