संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट एक वेश्या की भूमिका निभा रही हैं। जो बाद में एक रेड लाइट जिले की नेता बन जाती हैं।
गंगूबाई काठियाडवाड़ी के ट्रेलर रिलीज के बाद एक ओर जहां पूरा देश रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं एक परिवार ऐसा भी है, जहां ट्रेलर का रिलीज उनके लिए काल बन गया है. परिवार वालों ने फिल्म, संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन जैदी पर मानहानि का दावा किया है. गंगूबाई के बेटे ने कहा मेरी माँ सोशल वर्कर थी उन्हें सेक्स वर्कर बना दिया
एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि इस में उन्हें कास्ट किया गया, ये उनके लिए बड़ी बात है। कंगना द्वारा और विद्या से उनकी तुलना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आलिया ने कहा, ”नहीं, मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना है। हां, लोगों ने कास्टिंग के लिए सुझाव दिया होगा। लेकिन मुझे लगता है कि किसी को वास्तव में इसमें नहीं पड़ना चाहिए।”
आलिया ने कहा कि 25 साल से जो एक निर्देशक हैं, जाहिर सी बात है कि उन्हें पता है कि मुख्य भूमिका में किसे कास्ट करना है। अगर किसी को लगता है कि मैं इस किरदार के लिए ठीक नहीं हूं, तो ये उनका मानना है।
आलिया का कहना है कि उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि ये सारी बातें मेरे लिए तब तक मायने नहीं रखती जब तक निर्देशक मुझे इस किरदार के लिए सही मानते हैं।
जहां एक तरफ दर्शक आलिया की तुलना कंगना और विद्या से कर रहे हैं। वहीं कंगना ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इस फिल्म में अनैतिक संबंधों को लेकर अपनी राय भी रखी है।
आलिया भट्ट की फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधरित है। जो कमाठीपुरा नाम के रेड लाइट एरिया की एक सेक्स वर्कर गंगूबाई की कहानी है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।