Breaking News

Ganpath Trailer

Ganpath Trailer: Tiger Shroff की फिल्म गणपत का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन देख कांप जाएगी रूह

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ का ट्रेलर आज मेकर्स ने जारी कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म का टीजर मेकर ने कुछ दिनों पहले जारी किया था। जिसमे टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री कृति सेनन और अमिताभ बच्चन का लुक देखने को मिला था। गणपत का टीजर देखने के बाद फैंस को फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब मेकर्स ने ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमे एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन अवतार में नजर आए हैं। ट्रेलर के कई सीन्स में टाइगर श्रॉफ अपने धमाकेदार और हैरतअंगेज एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म की एक खास बात तो हमेशा होती है वो है एक्शन। उनके एक्शन के आगे खुद बड़े बड़े अभिनेता भी फेल हो जाते है। लेकिन आपकी जानकारी के​ लिए बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है तब से वो सिर्फ एक ही ढर्रे पर चल रहे हैं। टाइगर श्रॉफ एक ही तरह की एक्शन फिल्में करते नजर आते हैं। हीरोपंती से लेकर गणपत तक वो एक्शन अवतार में नजर आए हैं। हालांकि उनके लिए ऐसा कहा जाता है कि वो अपनी फिल्मों में ज्यादातर एक्शन सीन्स खुद ही फिल्माते हैं और इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन इससे इतर अब उनके फैंस ये चाहते हैं कि टाइगर श्रॉफ को अपने किरदारों में थोड़ा बदलाव करना चाहिए।

खैर अगर हम बात करें फिल्म गणपत के ट्रेलर की तो इसकी शुरूआत नरेशन से होती है। एक दिन एक योद्धा पैदा होगा, जो अमर होगा। वो अमीरों और गरीबों के बीच की दीवार गिराएगा। वो योद्धा मरेगा नहीं सिर्फ मारेगा। इसके बाद ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री होती है। अभिनेता के कई धांसू एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि, गणपत में कई तरह के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर में कृति सेनन और अमिताभ बच्चन के अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

ट्रेलर में 2070 के समय का दौर और उस वक्त की चुनौतियों को दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन ट्रेलर थोड़ा कन्फ्यूजिंग लग रहा है, मेकर्स क्या दिखाना चाह रहे हैं ये साफ नहीं हो पाता है। गणपत के ट्रेलर में कृति सेनन और अमिताभ बच्चन अलग अवतार नजर आने वाले है। गणपत फिल्म के ट्रेलर को कुछ लोगों ने पसंद किया है तो वहीं कुछ लोगों को पसंद नहीं आई है। हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों की तरफ से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। फिल्म 20 अक्टूबर को दर्शकों के सिनेमाघरों में हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *