Breaking News

Ghaziabad: कॉलेज में जय श्रीराम का नारा लगाने के मामले में दो प्रोफेसर किए गए निलंबित

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज में शुक्रवार को इंडक्शन कार्यक्रम में मंच पर छात्र ने जय श्रीराम का नारा लगाया था। ये मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है। मामला तूल पकड़ने के बाद अब शनिवार दोपहर 12 बजे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने एबीईएस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। मामले में कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दो प्रोफेसर निलंबित कर दिए।

शुक्रवार को छात्र और शिक्षिका वीडियो वायरल होने बाद कॉलेज की शिक्षिका की आलोचना शुरू हो गई। देर शाम कॉलेज प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। कॉलेज के निदेशक संजय सिंह ने वीडियो जारी कर साफ किया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर ममता गौतम ओर श्वेता शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी है। आगे की जांच की जा रही है।

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बोर्ड पर जय श्री राम भी लिखा और नारेबाजी करके कार्रवाई की मांग की। कॉलेज के बोर्ड का फोटो भी वायरल हो रहा है। मामले में कॉलेज प्रबंधन की कार्रवाई के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रदर्शन समाप्त किया।

गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने गए छात्र ने मंच से जय श्री राम का नारा लगाया। इसके बाद कॉलेज की शिक्षिका ने छात्र को बिना परफॉर्मेंस के ही मंच से उतार दिया। इसी को लेकर छात्रों के दो गुटों ने कॉलेज में हंगामा किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। किसी तरह उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों को समझाकर शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *