Ghazipur Accident: महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ एक और दर्दनाक हादसा हो गया…..श्रद्धालु संगम से तो सकुशल लौटे लेकिन घर पहुंचने से पहले हादसा हो गया और 6 श्रद्धालुओं की जान चली गयी…..हादसा यूपी के गाजीपुर जनपद में हुआ हैं।वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर हुए हादसे की सूचना पर डीएम आर्यका अखौरी मौके पर पहुंच गयी है , नंदगंज थाना इलाके में हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य शुरु हैं।महाकुंभ प्रयागराज से संगम स्नान कर घर लौटे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को डंफर ने टक्कर मार दी……टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के दो टुकड़े हो गए……
