घोसी में बंपर जीत से सपा खेमे में जश्न का माहौल है। अखिलेश, शिवपाल समेत सभी सपाई घोसी उपचुनाव के नतीजे को 2024 के महासंग्राम की झांकी बता रहे है। वहीं भाजपा वाले घोसी जीत को सपा का तुक्का बताते हुए समीक्षा कर रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से जब घोसी जीत के बाद भौकाल टाइट किए सपाइयों के बारे में पूछा गया तो केशव प्रसाद मौर्या बोलें सपा का गुब्बारा फूला हुआ है। सुई मारेंगे और गुब्बारा फोड़ देंगे।
केशव मौर्या ने कहा कि, 2024 में जीत का ख्वाब देख रहे, अखिलेश गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में जीत के बाद भी 2019 फतेह का सपना देख रहे थे। लेकिन 2019 में भाजपा ने उनके सपने को जिस तरह से तोड़ा था, उसके बाद अखिलेश ने सपना देखना बंद कर दिया था।
आपको बता दें कि, बहराइच दौरे पर गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, उनकी पार्टी अतिआत्मविश्वास में चुनाव हार गई और अब पार्टी हार की समीक्षा कर रही है। लेकिन एक बात तय है कि, एक जीत में फूली सपा का गुब्बारा भाजपा जल्द फोड़ेगी और मऊ में अपना सांसद बनाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat