Ghosi By-Election : घोसी में चुनाव भाजपा और सपा के बीच हुआ पर एनडीए गठबंधन के नेता ओमप्रकाश राजभर पूरे चुनाव भर चर्चा में रहे। साथ ही उनके बयान भी चर्चा में रहे। इसी में से एक बयान था कि यदि चुनाव न जीता दिया दारा सिंह को तो अपनी मां-बाप की औलाद नहीं है। इस बयान का विरोध अब बहुत तेजी से हो रहा है। ऐसे में वाराणसी में सपा की गठबंधन पार्टी राष्ट्रीय समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर के चेहरे पर कालिख पोतकर जश्न मनाया।
शशि प्रताप सिंह ने किया विरोध
कभी ओमप्रकाश राजभर के हम प्याला-हम निवाला रहे सुभासपा के पूर्व प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने हाल ही में अपनी खुद की पार्टी बना ली है जिसने सपा का समर्थन किया है। ऐसे में इस घोसी उपचुनाव में राजभर के दावों के फेल होते हुए शशि ने जश्न के साथ ही साथ अपने कार्यालय पर विरोध स्वरुप ओमप्रकाश राजभर की तस्वीर पर कालिख पोती और कहा कि सिर्फ घोसी ही नहीं पूरे प्रदेश से ओमप्रकाश राजभर का खदेड़ा शुरू हो गया है।
सबसे बड़ा समाज विरोधी नेता
शशि प्रताप सिंह ने कहा कि जो नेता अपने समाज का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता। उसे सिर्फ पैसों से मतलब है। वह दलबदलू और बिकाऊ है। वह कहता है कि उसका समाज जितना दारू पीता है उतना भाजपा का खर्चा है। उन्होंने कहा कि यह बड़का धोखेबाज है और हमने पहले ही सबकको आगाह किया था कि इससे बच के रहिये। अब इसका भी खदेड़ा शुरू होगा।