Breaking News

घोसी उप चुनाव के दौरान धर्म विशेष पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, डीएम को धमकी भी दी, दो पर मुकदमा दर्ज

अखिलेश यादव की फोटो लगाकर मऊ डीएम को ट्वीट कर धमकी देने के बाद अब घोसी उप चुनाव के दौरान दो और लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में धर्म विशेष पर टिप्पणी व चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार के आदेश पर घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा दो लोगो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बता दें कि जिलाधिकारी अरूण कुमार के आदेश पर घोसी कोतवाली उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक उत्पीड़न व चुनाव को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी करने वाले घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैसवाड़ा निवासी मो.जावेद आलम एवं घोसी कोतवाली अंतर्गत मो.आज़मी खान के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। आपको बता दें कि सुबह 11 बजे तक 21.5 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 9 बजे तक यह आकड़ा मात्र 9.12 प्रतिशत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *