ये है हमीरपुर जिले का राठ विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट चंद्रा वती का जलवा.सोशल मीडिया पर ओले ओले सांग पर धमाल मचाने के बाद सपा कैंडिडेट चंद्रावती राजपूत ने जनता के बीच जाकर ग्लैमर का तड़का लगाया है.
चंद्रा वती का जादू खास कर राठ विधानसभा के यूथ मतदाताओं के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. बता दे कि राजनीति में चंद्रावती ने हाल फिलहाल में इंट्री मारी है.नेशनल खिलाड़ी चंद्रावती की प्रतिभा को देखकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन पर दांव लगाया है.
राठ में भी दिग्गज नेता चंद्रा वती पर दांव लगा रहे है. पूर्व मंत्री धूराम लोधी ने तो सपा कैंडीडेट का मोर्चा संभाल लिया है.पूर्व मंत्री की माने तो राठ में चंद्रा वती की जीत पक्की है.फिलहाल राठ विधानसभा में सपा कैंडिडेट चंद्रा वती की मजबूती से सबके समीकरण बिगड़ते दिख रहे है.