सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी सोने की कीमत घट जाती है तो कभी बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में सोने और चांदी के ताजा रेट बताने जा रहे हैं। सोने की कीमतों में इन दिनों उछाल देखने को मिला है। सोने और चांदी के रेट में बढ़ोतरी का मुख्य कारण इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भू-राजनीतिक तनाव है। MCX पर सोने का भाव सवा सौ की उछाल के साथ 58000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। चांदी में भी जोरदार तेजी दर्ज की जा रही। MCX पर चांदी का भाव भी 350 रुपए चढ़कर 69426 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल की सबसे बड़ी वजह है कि भारत इन मेटल का सबसे बड़ा उत्पादक है। फेस्टिव सीजन में गोल्ड और सिल्वर खरीदना शुभ माना जाता है। जैसे कि 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं, इसके बाद धनतेरस, दिवाली जैसे त्यौहार भी आएंगे। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में कई लोग सोना और चांदी खरीदेंगे। इस वजह से भी इनकी कीमतों में बढ़त आना तय है।