करीब डेढ़ महीने बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, उस वक्त आसार है कि सोने और चांदी का रेट बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप काफी समय से सोना और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज का दिन सबसे अच्छा है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम यानी 7 सितंबर को देश के सराफा बाजार में सोना और चांदी के दामों में गिरवाट आई है। सोना पिछले दो दिनों की तरह ही सस्ते भाव पर चांदी स्थिर भाव पर कारोबार करती दिखाई दे रही है। अब आज यानी 7 सितंबर 2023 को सोने और चांदी की नई कीमत जारी की गई है। जिसके अनुसार, आज सोना (24 कैरेट) 100/- रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत पर ओपन हुआ और चांदी बुधवार के बंद भाव पर ओपन हुई।
जानें इन शहरों में क्या है रेट
अलग अलग शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत अलग अलग है।
— दिल्ली सराफा बाजार में 55,050/- रुपये।
— मुंबई सराफा बाजार में 54,900/- रुपये।
— कोलकाता सराफा बाजार में 54,900/- रुपये।
— चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 55,200/- रुपये।
60,040/- रुपये है 24 कैरेट सोने की कीमत
— दिल्ली सराफा बाजार में 60,040/- रुपये प्रति 10 ग्राम।
— मुंबई सराफा बाजार में 59,890/- रुपये प्रति 10 ग्राम।
— कोलकाता सराफा बाजार में 59,890/- रुपये प्रति 10 ग्राम।
— चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,230/- रुपये।
एक किलो चांदी की कीमत
चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 74,700/- रुपये है। मुंबई सराफा बाजार में 74,700/- है और कोलकाता सराफा बाजार में चांदी की कीमत 74,700/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 77,500/- रुपये है।