आज यानी 1 नवंबर 2023 को भी सराफा बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 474 रुपए गिरकर 60,896 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 45,672 रुपए रह गई है।
इसके अलावा चांदी के दाम में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ये 1,340 रुपए फिसलकर 70,825 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 72,165 रुपए पर थी।
अक्टूबर महीने में सोना-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली। बीते महीने सोने के दाम में 3,651 रुपए की तेजी देखने को मिली थी। अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को सोना 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 अक्टूबर को 61,370 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 72,165 रुपए पर आ गई है।