योगी सरकार में अपहरण और अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। वही योगी सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए आधुनिकीकरण करने में जुटी हुई है। योगी सरकार महिलाओं को ‘मिशन शक्ति‘ के तहत जागरुक कर रही है।
लेकिन इसी बीच गोंडा के थाना कटरा बाजार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिसमें गांव के ही 3 लोगों ने मिलकर दोस्त की बहनों को अपहरण कर लिया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हालांकि, अभी तक भी दोनों बहनों की पता पुलिस नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द दोनों बालिकाओं को बरामद कर लेगी और वैधानिक कार्रवाई करेगी।
वहीं, अपहरण की गई बालिकाओं की मां का कहना है कि उनकी दो लड़की गायब हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही सत्य प्रकाश, विजय प्रकाश और बबलू ने मिलकर उसकी दोनों बेटियों को गायब कर दिया है।
इसी बीच पीड़ित महिला की मां का कहना है कि राम अवतार नाम के युवक ने उसकी बेटियों को मारा था और वह बेटियों को थाने चलने की बात कर रहे थे। इसीलिए जब उसकी बेटियां घर से थाने जा रही थी तभी कटुवा नाला के पास से दोनों बालिकाओं को अपहरण कर लिया गया। फिलहाल, पीड़िता पुलिस के चक्कर लगाने को मजबूर है।
फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस टीम लगातार दबिश देने में लगी हुई है ताकि गायब हुई बच्चियों का जल्द से जल्द पता चल सके। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही दोनों बच्चियों का पता लगा लेगी।