Breaking News

UP : प्रधानी की हार से बौखलाया पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि, बेटे ने नए प्रधान पर किया जानलेवा हमला

UP : प्रधानी की हार से बौखलाया पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि, बेटे ने नए प्रधान पर किया जानलेवा हमला

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में एक ग्राम प्रधान पर 2 फरवरी की सुबह जानलेवा हमला हुआ है…हमला करने वाले भी अज्ञात नहीं बल्कि वो लोग थे जिनके जंगलराज से मुक्ति पाने के लिए जनता ने नया प्रधान चुना था… पीड़ित ग्राम प्रधान का इल्जाम है की उनके ऊपर पूर्व प्रमुख प्रति निधि और पूर्व प्रधान रामभवन तिवारी के बेटे ने अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला किया.. दरअसल मामला है उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद के मोतीगंज थाने स्थित चौरी हरसोपट्टी गांव का… जहां के ग्राम प्रधान सदानंद तिवारी 2 फरवरी की सुबह ग्राम सभा में चल रहे इंटरलॉकिंग के कार्य को देखने जा रहे थे…तभी रास्ते में प्रधानी हारने से बौखलाए रहने वाले पूर्व प्रमुख और पूर्व प्रधान के बेटे राहुल तिवारी ने प्रधान को रास्ते में रोक हाकी डंडे से मारना शुरू कर दिया।

UP : प्रधानी की हार से बौखलाया पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि, बेटे ने नए प्रधान पर किया जानलेवा हमला

फिलहाल पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मोतीगंज थाने में तहरीर दे दी है…हाथ में कई फैक्चर आने के चलते प्रधान का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है… वहीं प्रधान के ऊपर हुए हमले को लेकर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने भी बहुत निंदनीय बताते हुए साथी प्रधान को इंसाफ दिलाने की हुंकार भरी है…और ऐलान किया है की अगर प्रशासन ने आरोपियों पर जल्द सख्त एक्शन नहीं लिया तो वह DM sp समेत आलाधिकारियों से मिल इंसाफ की आवाज बुलंद करेंगे।

पीड़ित प्रधान की माने तो नामांकन से लेकर आज तक उन्हें धमकियां मिलती रही…लेकिन जंगलराज से त्रस्त जनता ने उन्हें वोट देकर ग्राम प्रधान बना दिया…जिसके बाद विरोधियों ने सदस्यों को डरा धमकाकर लगभग 2 साल से समिति ही नहीं बनने दी…जिसके चलते ग्राम सभा 2 साल तक मोदी सरकार और योगी सरकार की तमाम योजनाओं से वंचित रही…लेकिन अब जब आलाधिकारियों के आदेश पर विकास कार्य शुरू हुए तो विरोधी खेमा फिर बौखला गया…और काम रोकने की धमकी देने लगा…काम नहीं रोका गया तो रास्ते में रोक जानलेवा हमला किया…फिलहाल पीड़ित ग्राम प्रधान ने शासन प्रशासन ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *